Breaking News

उपाध्यक्ष पद का चुनाव खंड विकास अधिकारी धर्मशाला के सभागार में हुआ संपन्न

(विपन शर्मा)- पंचायत समिति धर्मशाला के उपाध्यक्ष पद का चुनाव खंड विकास अधिकारी धर्मशाला के सभागार में संपन्न हुआ जिसमे धर्मशाला विकासखंड के 14 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में सर्वसम्मति से विपन कुमार , पंचायत समिति सदस्य ढगवार को पंचायत समिति धर्मशाला का उपाध्यक्ष चुना गया । इस अवसर पर खंड विकास कार्यालय पहुंचे धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने पंचायत समिति के कांग्रेस समर्थित नव नियुक्त उपाध्यक्ष विपन कुमार को हार पहनाकर बधाई दी ।

उन्होंने कहा कि पहले भी पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित मंजू देवी एवम अश्वनी कुमार आसीन थे परंतु अश्वनी कुमार की अकस्मात मृत्यु हो जाने के कारण आज उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ और फिर से कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व कायम किया है । इस मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

About ANV News

Check Also

परिवहन विभाग ने बसों को सीज कर एचआरटीसी की वर्कशाप में किया खड़ा

परिवहन विभाग के  आरटीओ कार्यालय के स्टाफ ने औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में सडक़ पर बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share