आगामी 9 जुलाई को नूंह जिला में एक सरपंच और 11 पंचों के लिए चुनाव कराया जाऐगा। जबकि 102 पंच निर्विरोध चुन लिए गए जबकि 34 पंचों के लिए वार्ड या गांव में कोई पढ़ा लिखा उम्मीदवार ने मिलने से कोई नोमिनेषन नहीं हुआ जिस कारण जिले के 34 पंचों के पद रिक्त रहेगें। नूंह जिला में अकेले पुन्हाना खंड के लहरवाड़ी गांव में सरपंच की पर्सव दौरान अधिक खून बहने से मृत्यु हो गई थी। जिस कारण गांव में उपचुनाव कराया जा रहा है। चुनाव शांतिपूर्ण हो इसको लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सचेत हो गया है। सरपंच पद का चुनाव शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुनहाना के डीएसपी अशोक कुमार और एसएचओ अरविंद कुमार ने किया गांव का दौरा कर गांव के प्रमुख लोगो के साथ बैठक कर शांति से चुनाव कराने की अपील की। वही डीएसपी ने चेतावनी भी देते हुए कहा अगर किसी ने कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पोलिंग बूथ के 200 मीटर भाग में चुनाव को लेकर कोई भी गतिविधि नही होगी। फिलहाल लहरवाडी गांव के सरपंच पद के कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आगामी 9 जुलाई को नूंह जिला के 7 खंडों में 147 पंचायत सदस्यों और ग्राम पंचायत लहरवाड़ी के सरपंच पद का उपचुनाव कराने के आदेष दिए गए थे। जिसके लिए 21 से 26 जून तक नॉमिनेशन किए और 27 जून को नॉमिनेशन की जांच की गई तथा 28 जून को वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन किए गए थे।
नूंह जिला में केवल पुन्हाना खंड के लहरवाड़ी गांव की पूर्व महिला सरपंच असमीना की प्रसव के दौरान मृत्यु होने के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है। कुल 14 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। असल में चुनाव अरषीदा, अंजुमन और सलमा के बीच तिकोना मुकाबला देखने को मिल रहा है। गांव के अंदर करीब 2900 वोट हैं। आगामी 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और वोटिंग के बाद मौके पर ही रिजल्ट घोषित किया जायेगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
ReplyReply allForward |