Breaking News
Punjab News

8000 रुपए रिश्वत लेता बिजली मुलाज़िम विजीलैंस द्वारा रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़, 8 नवंबर। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत पी.एस.पी.सी.एल. दफ़्तर पटियाला में तैनात कंप्लेंट हैंडलिंग ब्वॉय (सी. एच. बी.) कुलवंत सिंह को 8000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि उक्त बिजली मुलाज़िम को पटियाला जिले के गाँव सूलर के निवासी जसवीर सिंह की तरफ से दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज के पास पहुँच करके दोष लगाया कि जूनियर इंजीनियर दविन्दर सिंह और उक्त सी. एच. बी. कुलवंत सिंह उसको घरेलू बिजली का लोड प्रवानित सीमा से अधिक होने संबंधी धमका रहे हैं और इस संबंधी जुर्माने से बचने के लिए 8000 रुपए रिश्वत माँग रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत पटियाला रेंज की विजीलैंस टीम ने जाल बिछा कर उक्त मुलजिम कुलवंत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 8000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी दविन्दर सिंह जे. ई. और कुलवंत सिंह सी. एच. बी. के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। दूसरे सह दोषी जे. ई. को भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा और आगे कार्यवाही जारी है।

About ANV News

Check Also

Punjab News

Punjab: मिल्क प्लांट का मैनेजर 50,000 रुपए रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share