सरकाघाट, 18 अक्तूबर। सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंडल सरकाघाट ई. राज सिंह पराशर द्वारा बताया गया कि 11 केवी फीडर सरकाघाट, धर्मपुर व रिस्सा के मुरम्मत कार्य के चलते 20 अक्तूबर को इनके अंतर्गत आने वाले सभी जैसे रामनगर, लाका जमसाई, हाॅस्पिटल, कुनालग, करारी, पपलोग, अल्याना रोपड़ी, हवानी, रिस्सा, चौक ब्रारता, कुठेड आदि क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत (Electricity) आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने जनता से सहयोग की अपील की है।
