सरकाघाट। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सरकाघाट राज सिंह पराशर ने बताया कि 25 अक्टूबर को 630 के.वी. ट्रांसफार्मर सरकाघाट के अधीन पड़ने वाले क्षेत्रों में अप्पर व लोअर सरकाघाट, कुणालग गली, पपलोग गली, बस स्टैंड सरकाघाट व बेहड़ के आस पास के क्षेत्रों में एन.एच. का कार्य करने हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
