मनाली। मनाली मंडल में आज बुधवार से 15 नवंबर तक बिजली आंशिक रुप से बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता मनाली पूर्ण ठाकुर ने बताया कि 220 केबी एडी हाइड्रो नालागढ़ उच्च ताप लाइन के आवश्यक रख रखाव व मरम्मत हेतु सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक आशिंक रुप से बिजली बाधित रहेगी। इसी के चलते अरछंडी से कोठी व दाएं तट के नागबाग से रायसन कटराई, मनाली सहित धुंधी तक के सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि विद्युत की आपूर्ति 132 केवी बजौरा से की जाएगी लेकिन इस बीच आपूर्ति आशिंक रुप से बाधित रहेगी। उन्होंने मनाली मण्डल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
