सरकाघाट। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सरकाघाट राज सिंह पराशर ने बताया कि 30 सितम्बर को 11 केवी फीडर सरकाघाट के तहत पेड़ों की कटाई और छन्टाई से इसके अधीन पड़ने वाले क्षेत्र डबरोग, बेहड़, अप्पर बाजार, लोअर बाजार, रामनगर, कुनालग गली, पपलोग गली आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
