(जी डी शर्मा)- राजगढ विकास खंड के कटोली गांव मेरे स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर में महा शिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर एकादश दिवसीय शिव महापुराण आज से आरंभ हो गया इस शिव महा पुराण का शुभारंभ आज पुराण स्वागत एवं क्लश यात्रा के साथ हुआ 11 दिनो तक चलने वाले इस शिव महा पुराण यज्ञ मे प्रतिदिन पुराण का मूल पाठ ,दैनिक पूर्वागं पूजन ,भजन कीर्तन ,कथा प्रवचन , आरती व भंडारे का आयोजन रहेगा इस ज्ञान यज्ञ मे शिव महापुराण का व्याख्यान वेदांत आचार्य रोशन लाल शर्मा द्वारा किया जाएगा प्राचीन शिव मंदिर कमेटी कटोली के सदस्य सुरेंद्र दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 11 दिवसीय शिव महा पुराण का आयोजन क्षेत्र की जनता के सहयोग से विश्व शांति ,प्राकृतिक आपदाओ से विश्व की रक्षा क्षेत्र की सुख स्मृद्वि व आम जन मानस के कल्याण के लिए किया जा रहा है इस बीच शिवरात्रि के पावन अवसर पर रात्रि के चारो पहरो की पूजा भी होगी 18 फरवरी को विशाल हवन यज्ञ एवं भंडारे के साय यह शिव महा पुराण विश्राम लेगा।
