Breaking News

ELON MUSK ने तोड़ा वादा, ट्विटर में फिर हुई छंटनी? अब निकाले इतने कर्मचारी

एलन मस्क ने एक ​बार​ फिर ट्विटर में छंटनी की है. कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. अपने किए हुए वादे के बावजूद दुनिया के दूसरे नंबर में अरबपति और ट्विटर के सीईओ ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि नंवबर 2022 के बाद ज्यादा संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. 

पिछले हफ्ते के दौरान टेक साइट द इंफार्मेंशन ने सबसे पहले जानकारी दी थी कि एलन मस्क ने इंजिनियरिंग और सेल्स डिपार्टमेंट से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था, यह नवंबर के बाद ट्विटर में तीसरे राउंड की छंटनी थी. 

कितने कर्मचारियों की हुई छंटनी 

17 फरवरी को द इंफार्मेंशन की रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्विटर अपने सेल्स विभाग से कर्मचारियों की छंटनी किया है. हालांकि कितने कर्मचारियों की छंटनी किया था, ये कंफर्म नहीं था. वहीं दूसरी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्विटर के 2000 कुल कर्मचारियों में से 800 कर्मचारियों की छंटनी जनवरी के अंत में हुई है.

कर्मचारियों को नहीं पसंद आ रहा ट्विटर बॉस का रवैया 

ट्विटर से निकाले गए कुछ कर्मचारियों ने ट्वीट कर मस्क के सेल्स टीम पर इस रवैया से नाखुश हैं. एलन मस्क ट्विटर पर बेहतर ​विज्ञापन लाना चाहते हैं, जिस कारण वह कर्मचारियों के साथ तीखा रवैया अपना रहे हैं. एक कर्मचारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्विटर अपने विज्ञापन में 2 से 3 महीने में सुधार कर सकती है, न कि 1 हफ्ते में, जो एलन मस्क की समय सीमा थी

 

एलन मस्क ने तोड़ा वादा 

एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद हजारों कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है. पहली छंटनी के बाद एलन मस्क ने कहा था कि अब और कर्मचारियों की छंटनी नहीं की जाएगी, लेकिन इसके बाद से कई बार कर्मचारियों को निकाला गया है. 

 

About ritik thakur

Check Also

हरियाणा में महिला दिवस के उपलक्ष में के कुश्ती व जुडो का हुआ आयोजन

कैथल,   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय महिला प्रतियोगिता के अंतर्गत सर छोटू …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share