हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की जिला कांगड़ा के नूरपूर जोन की बैठक प्रदेशाध्यक्ष वलराम पुरी की अध्यक्षता में जसूर वर्कशॉप में सम्पन्न हुई । बैठक शुरु होने से पहले सभी बैठक में शमिल कर्मचारियों ने चालक स्वर्गीय बलवीर सिंह की मृत्यु पर मौन प्रकट करके उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की । बैठक में रोष प्रकट किया गया कि आज दिन तक मार्च माह की मासिक पैंशन का भुगतान नहीं हो पाया है व 65,70,75 वर्ष पूरा कर चुके पैन्शनरो को क्रमशः 5%,10%,15 का भुगतान अभी तक नही हो पाया है पूर्व कर्मचारीयों ने एक स्वर में कहा कि नई सरकार का गठन लेने पर कर्मचारियों को आशा की नई किरण उत्पन्न हुई थी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इन आठ हजार के करीब पूर्व कर्मचारीयों की समास्याओं के समाधान की आशा हुई थी परन्तु मासिक पैंशन आज तक न मिलने पर कर्मचारियों को भारी मलाल है हम बार – बार आग्राह कर रहे हैं कि आने वाले दो महिनों के अन्दर स्थिति अगर सरकार द्वारा स्पष्ट नहीं की गई तो बुढ़ापे के इस पड़ाव में वरिष्ठ नागरिक किसी भी कार्यवाही करने पर विवष होंगे ।
प्रदेशाध्यक्ष परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच बलवीर पुरी ने कहा कि आज नूरपूर जोन की मासिक बैठक हुई है इस बैठक में इस बात की चर्चा की है आज 12 तारीख हो गई है हमे पैंशन नहीं मिली है पिछले माह भी इसी तरह देरी से मिली थी ऐसा लग रहा है कि इस माह भी देरी हो जाएगी ।हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से निवेदन करना चाहता है कि हम सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बारे में कुछ सोचे ।हम नई बनी सरकार के मुख्यमंत्री से अपनी समास्याओं को लेकर मिल चुके हैं उन्होंने आश्वासन दिया था और कहा था कि हम आपसे अप्रैल माह मे मिलेंगे । सरकार वाकी कार्य भी कर रही है हम सरकार से विनती करते हैं कि हमारी समास्याओं का जल्द हल न निकालने की कोशिश करें अन्यथा अगर समास्या का हल नही निकाला जाता है तो हमसब कर्मचारियों को कहीं ओर कदम उठाने पर मजबूर ना होना पड़ जाए ।