सोलन में बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया । श्रम व रोजगार मंत्री डा कर्नल धनीराम षांडिल ने इस रोजगार मेले का षुभारम्भ किया । 50 के करीब कंपनियों ने युवाओ का साक्षातकार किया जिसके तहत 2300 युवाओं को रोजगार विभन्न निजी उद्योगो में मिलेगा ।
वहीं युवाओं ने भी इस रोजगार मेंले को लाभकारी बताते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के मेले लगने चाहिए । इस मेले से उन्हें रोजगार उम्मीद बंधी है ।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए श्रम एंव रोजगा मंत्री डा कर्नल धनीराम षांडिल ने बताया कि युवाओ को निजी क्षंेत्र में रोजगार दने का एक प्रयास है जिसके तहत रोजगार मेला लगाया गया । उन्होंने कहा कि हर तीन माह मंें रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा साथ ही आॅनलाईन रूप से भी युवा निजी क्षंेत्रो में नौकरी का पता कर सकते है। उन्होंने कहा
