Breaking News

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में दो हिमाचलियों सहित पांच भारतीय जवान शहीद हो गए। हिमाचल से शहीद हुआ पहला जवान 26 वर्षीय प्रमोद नेगी शिलाई गांव का निवासी था। शिलाई ग्राम पंचायत की प्रधान शीला नेगी ने बताया कि प्रमोद नेगी लगभग छह वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और अभी अविवाहित था। जैसे ही भारतीय सेना द्वारा यह सूचना उनके घर व गांव तक पहुंची, तो शहीद के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए गांव तथा पूरे क्षेत्र के लोग उनके घर पहुंचे। प्रमोद नेगी की शहादत से पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। मुठभेड़ में प्रदेश से दूसरी शहादत विकास खंड भेडू महादेव की ग्राम पंचायत सूरी के जवान अरविंद कुमार (34) ने दी है। अरविंद अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गया। कुछ दिन पहले घर में पिता की बीमारी के चलते अरविंद छुट्टी भी आया था और अपने पिता का अस्पताल में चेकअप करवाया था। अरविंद के शहीद होने की बात सुनकर गांव में सन्नाटा छा गया और घर में अरविंद के माता-पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। अरविंद की शहादत पर सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने शोक जताते हए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर तीन मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। ये वही आतंकी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने पुंछ में आर्मी ट्रक पर हमला कर पांच जवानों की जान ले ली थी। सुरक्षाबलों को पांच मई को सुबह करीब साढ़े सात बजे इलाके की एक गुफा में छिपे आतंकवादियों की जानकारी हुई। यह गुफा खड़ी चट्टानों में बनी है। सेना के जवानों ने जब वहां पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, तो उन्होंने बम धमाका कर दिया। इस हमले में एक अधिकारी समेत चार सैनिक जख्मी हो गए। इनमें से दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। घायल चार जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से एमएच ले जाया गया है, जहां तीन और जवानों ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इलाके में ऑपरेशन जारी था। सुरक्षा के लिहाज से जिला में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share