जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में सोमवार (2 अक्टूबर) देर शाम सुरक्षाकर्मियों और 2-3 संदिग्ध आतंकियों के एक गुट के बीच भीषण गोलीबारी हुई। आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया गया कि संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद आज सुबह कालाकोट के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, आज देर शाम आतंकियों ने तलाशी अभियान दल पर गोलीबारी भी की, जिसका सुरक्षाबलों द्वारा मुँहतोड़ जवाब दिया गया। जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। सुत्रों की माने तो आतंकियों की संख्या 2 या 3 होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, लेकिन हालात अभी सामान्य नहीं हैं और दूसरी ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। हालांकि, गोलीबारी में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Tags indian army J&K News Today J&K News Update jammu kashmir Jammu Kashmir Latest News Jammu Kashmir News Terrorism terrorist
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …