Breaking News

 बारह वर्ष बाद भी सीयू का अपना भवन नहीं बन पाया है

बारह वर्ष बाद भी सीयू का अपना भवन नहीं बन पाया है, इसकी बड़ी कमी महसूस होती है। अब सीयू भवन निर्माण के एक पार्ट का कार्य शुरू हो गया है तथा दूसरे पार्ट का कार्य भी जल्द शुरू होने की संभावना है। ड्रग का बढ़ता प्रचलन चिंता का विषय है, नशे के खिलाफ हमें स्पोर्टस पर फोकस करना होगा। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें तराश कर मंच प्रदान करने की। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग वुमन चैपिंयनशिप के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही।

जयराम ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जहां भी खेलने जाएं, जीत-हार एक तरफ रखें और जिस क्षेत्र शहर में आप गए हो, उसकी यादें हमेशा अपने जहन में रखें। जो भी एक बार धर्मशाला आता है, शहर को भूल नहीं पाता। वहीं इवेंट पार्टिसिपेशन हमेशा याद रहती हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि 135 करोड़ के देश में स्पोर्टस में बहुत कुछ करना अभी बाकी है। कई राज्यों ने खेल क्षेत्र में अच्छा काम किया है। हमारे देश की बेटियां कई खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य ने अच्छा काम किया है। 

About ANV News

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share