: महेंद्रगढ़-सतनाली सड़क मार्ग पर अवैध रूप से चल रहे एक होटल पर 29 जून को देर शाम सात बजे आबकारी विभाग और सीएम फ्लाइंग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेड मारी और होटल संचालक को पुलिस को सौंपा है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ रात को ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आबाकारी विभाग नारनौल व मुख्यमन्त्री उङन दस्ता रेवाङी सयुक्त टीम के साथ महेन्द्रगढ-सतनाली रोङ पर बिट्टू होटल को गुप्त सुचना के आधार पर 29 जून देर शाम को चैक किया गया तो होटल के अन्दर काऊन्टर पर एक व्यक्ति बैठा मिला जिसको नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम विजय सिहँ निवासी सतनाली बताया। जिसको साथ लेकर होटल का निरिक्षण किया तो अन्दर 14 झोपङी नूमा कमरे बना रखे थे। जिनके अन्दर लोग बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे । विजय उर्फ बिट्टू को भी हवाले पुलिस किया गया ।
