Monday , September 16 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निवास पर 55 साथियों सहित पहुंचकर भाजपा में जताई आस्था

चंडीगढ़/गुरुग्राम, 24 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी के जनहित के कार्यों एवं राष्ट्रवाद की भावना से प्रभावित होकर सोनीपत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत नांदल द्वारा अपने करीब 55 सहयोगयों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में उनके गुरुग्राम स्थित निवास स्थान पर भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए बीजेपी की आधिकारिक सदस्यता ग्रहण की । धनखड़ ने भाजपा में शामिल हुए युवाओं को पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है और देश सेवा का सबसे बड़ा मंच है। भाजपा में कार्यकर्ता अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ता है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा में जन्म के आधार पर नहीं कर्म के आधार पर आगे बढने का मौका मिलता है।


हेमंत नांदल द्वारा सामाजिक कार्यों एवं आमजन की आवाज उठाने का कार्य लंबे समय तक से किया जाता रहा है जिससे सोनीपत सहित प्रदेश स्तर के युवा काफी प्रभावित है । इस अवसर पर हेमन्त नांदल ने कहां भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होना गर्व की बात है । हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ जी के मार्गदर्शन में पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा। पार्टी की जनहित एवं राष्ट्रवाद की भावना आज जन जन की आवाज बन चुकी हैं। किसान मोर्चा से प्रदेश कार्यालय प्रमुख रत्न सागर , सोनीपत जिला महामंत्री श्यामवीर जटवाडा,आशीष ओलाहन मंडल अध्यक्ष नजफगढ़, सुनील कुमार महामंत्री नजफगढ़ , प्रताप पंडित ,अशोक पंडित बूथ अध्यक्षमोनू प्रधान पुर्व प्रधान सेरसा, रामफल सरोहा , मंडल अध्यक्ष विनोद जी उपाध्यक्ष मनोज व संजू राहुल देवा , अमित बैरागी , सतपाल राणा , डॉ. ताराचंद राणा ,संजय चावरिया , शमशेर , ऋषि सहित अन्य बहुत से युवाओं ने उपस्थित रहें

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *