साढ़े 8 लाख के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार।सीआईए टू की टीम ने पंचकूला रुड़की नेशनल हाई वे यमुनानगर गधोला मिल्क माजरा टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया है।टाटा कंपनी की TIGOR कार में ये दोनों सवार थे।डीएसपी रजत गुलिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एक सूचना मिली थी नकली नोट से जुड़े संदिग्ध हमारे एरिया में है।उस सूचना पर हमारी टीम न टोल प्लाजा के नजदीक रेड कर दो व्यक्ति जो एक सफेद रंग की टाटा टाईगोर में उन्हें राउंडअप किया ।दोनों व्यक्ति के पास लगभग काफी भारी मात्रा में 500 के नोट मिले।जब इन नोटों को असली नोट से मिलान किया गया तो वह नकली प्रतीत हो रहे थे उनकी पेपर क्वालिटी से भी नॉट नकली लग रहे थे।पकड़े गए दोनो आरोपियों में एक राकेश नाम का व्यक्ति जो एक्ससर्विस मेन है जो फ़ौज में नायक के पद पर तैनात था और 2005 में रिटायर हुआ था।दूसरा व्यक्ति चंडीगढ़ के मोली जागरण का है जिसका नाम मुस्तक़ीम है और ये पेशे से हकीम है।उत्तराखंड से राकेश मुस्तक़ीम से ये पैसे लेने आया था।एक के कब्जे से 4 लाख और दूसरे से साढ़े 4 लाख के 500 के नकली नोट मिले है।अभी तक इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नही आया है।कब से ये लोग काम कर रहे है या बाजार में नोट चले है या नही ।जांच में इन सबका पता चल पाएगा।फ़िलहाल इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके।
