Breaking News

नकली पुलिसकर्मी बन दिया वारदात को अंजाम खुद को 

नकली पुलिस कर्मी बन शातिर ठग महिला का सोने का कड़ा ले गए। और बड़ी ही चालाकी से महिला को थमा गए नकली कड़ा।घटना यमुनानगर के शिवपुरी की है। महिला के पति परवीन  ने बताया कि उसकी पत्नी सत्संग से वापस आ रही थी और जैसे ही वह ऑटो से घर की गली के बाहर  उतरी । तभी दो बाइक सवार उनके पीछे आ रहे थे उनमें से एक बाइक सवार खम्भे के पीछे आकर खड़ा हो गया। उसने मेरी पत्नी को बोला कि पीछे आपको सर बुला रहे हैं। जैसे ही वह पीछे मुड़ी तो दूसरे व्यक्ति ने खुद को स्टाफ का व्यक्ति बताकर कहां की अपराध बहुत बढ़ रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर महिला का कड़ा उतरवा दिया और उसे अपने पर्स  में रखने को कहा ।जैसे ही महिला बैग में कड़ा रखने लगी उसी समय प्लानिंग के तहत एक और लड़का वहां पहुंचा और यह दोनों बाइक सवार उससे उलझ गए ।  जैसे ही महिला ने उस  झगड़े की तरफ देखने लगी। इसी बीच बड़े ही शातिर तरीके से असली सोने के कड़े की जगह नकली कड़ा महिला को थमा कर फरार हो गए।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह बाइक सवार जाते हुए नजर आ रहे हैं।फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने सीसीटीवी को भी कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है। आप भी हो जाएं सावधान कहीं इस तरीके से आपके साथ भी ना हो जाए ठगी।

ReplyReply allForward

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share