Breaking News

परिवार पहचान पत्र बना पार्टी परेशान पत्र

परिवार पहचान पत्र भ्र्ष्टाचार का साधन बना करेक्शन के नाम।पर फार्म बेचने का काम किया जा रहा है यह अलग तरह का धंधा चल रहा है 800 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक करेक्शन करने की रिश्वत मांग रहे है,

सीईटी की परीक्षा में भी परिवार पहचान पत्र को त्रुटियां दूर किये बिना लागू कर दिया गया, इसका सबसे बड़ा असर पेंशन पर आ रहा है बुढापा पेंशन शुरू इसलिए हुई थी कि अगर आपका कोई सहारा नही बना तो पेंशन उन बुजुर्गों का सहारा थी पर उस पर भी शर्ते लगाई जा रही है ,

यह पॉलिसी कौन बना समझा रहा है कि 700 रुपए का बिजली बिल आ गया तो वह अमीर है ,

यह बहाना ढूंढा जा रहा है प्रदेश की जनता को परेशान करने का,

क्या सरकार इन त्रुटियों को दूर करने का काम करेगी ? या हमे सड़को पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा,

संदीप सिंह मामले में अनुराग ढांडा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार प्रदेश की बेटी से छेड़छाड़ करने वाले को मंत्री बनाया हुआ है,

भाजपा की ओर से यह फैसला लिया वह कार्यकारिणी में।संदीप सिंह शामिल नही होंगे तो ऐसे व्यक्ति को मंत्री क्यों बना कर रखा हुआ है,

हम कल 11 फरवरी को रोहतक में भाजपा कार्यलय का घेराव करेंगे,

इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले 13 फरवरी को करनाल में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा,

खट्टर सरकार के खिलाफ 15 फरवरी को चंडीगढ़ में महा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा .

About vira

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share