फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से आज बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार में आम लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया गया. दरअसल, लगातार सरकार की नीति को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार शहर में लग रहे बिजली के लंबे कट व गलत बिजली बिल आने और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई सहित कई मुद्दे हैं जिन पर आप आम आदमी जाग चुका है और वह लगातार सरकार की ईट से ईंट बजाकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे इतना ही नहीं आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार जरूर बनाएगी क्योंकि अब आम आदमी जाग चुका है बीजेपी की सभी नीतियों से लोग परेशान हैं। (Haryana News)
वही आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद से जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि लगातार अब लोग बीजेपी पार्टी की सभी नीतियों से त्रस्त हैं परेशान हैं लगातार प्रदेश भर में महंगाई बढ़ रही है और लोगों के कमर तोड़ रही है वही स्मार्ट बिजली मीटरो के नाम पर फरीदाबाद के लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है बिजली के स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों के गलत बिल भेजे जा रहे हैं जिसे लोग परेशान हैं अब फरीदाबाद की जनता भी दिल्ली की भांति फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती है जिससे उन्हें शिक्षा बिजली पानी सहित अन्य सुविधाएं फ्री मिले। (Haryana News)