फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सुभाष कॉलोनी के नजदीक एक खाली मैदान का है, जहां से पुलिस ने आज 25 साल के एक युवक की डेड बॉडी बरामद की। जिस मैदान से यह डेड बॉडी बरामद की गई है वहां चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था। मौके पर पहुंचे आदर्श नगर थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह की माने तो साफ तौर पर यह झलक रहा है कि युवक की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिंग की टीम मौके पर बुला ली गई है और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भी हो गई है जिसके आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags balbhgarh breakingnews faridabad Faridabad brutally murdered a young man Haryana haryananews hitting him with bricks and stones
Check Also
आबकारी विभाग द्वारा तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब बरामद
चंडीगढ़, 09 जूनः पंजाब के आबकारी विभाग की तरफ से पिछले दो दिनों के दौरान …