फरीदाबाद के प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय का है जहां आज आयकर दिवस के मौके पर आयकर दिवस मनाया गया और खास तौर पर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया ताकि बच्चों के माध्यम से आयकर के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। इस कार्यक्रम में बच्चे भी काफी उत्सुक नजर आए और उन्होंने अधिकारियों से अपनी जिज्ञासा शांत करते हुए आयकर से संबंधित कई सवाल भी पूछे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान आयकर आयुक्त आनंद कुमार केडिया और संयुक्त आयुक्त खुदा यादव ने कहा कि वर्ष 1860 में आयकर विभाग के लिए बजट का प्रावधान किया गया था तब से आज तक आज के दिन आयकर दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने आयकर दाताओं को आयकर दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग टैक्स चोरी ना करें बल्कि इमानदारी से टैक्स भरे ताकि उस पैसे से देश का विकास हो सके और देश उल्टी कर सके। आयुक्त ने कहा कि देश समृद्ध हो सके इसके लिए लोग जागरूक हो और टैक्स भरे ताकि देश का विकास और सुरक्षा पुख्ता हो सके। उन्होंने बताया कि आज के दिन स्कूली बच्चों को भी बुलाकर टक्स के प्रति जागरूक किया गया है कहां की है जहां से जाकर अपने सहपाठियों को भी आयकर का महत्व समझा सके ।
