इंडियन नेशनल लोकदल महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि आज महिलाएं इनेलो पार्टी पर फक्र महसूस करती हैं कि यह वह पार्टी है जो महिलाओं को सम्मान देती है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार महिला आयोग का गठन भी ओम प्रकाश चौटाला ने किया था इस बात को प्रदेश की महिलाएं अच्छी तरह जानती हैं और इनेलो में विश्वास रखते हुए परिवर्तन यात्रा में शामिल हो रही है। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा एक भ्रष्ट पार्टी है और उसे यह नहीं मालूम कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। आज प्रदेश की महिलाएं जान चुकी है कि बीजेपी मात्र दिखावा करती है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री तक को भी घेरते हुए कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में प्रदेश के सीएम ने एक्शन लेने से साफ इंकार कर दिया था जिसको लेकर वह दोषी है
– सुनैना चौटाला – प्रदेश महासचिव, महिला मोर्चा हरियाण इस मौके पर इनेलो की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जगजीत पन्नू ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को देखकर विपक्षियों में घबराहट पैदा हो रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 2 दिनों से हमारे पोस्टर फाड़े जा रहे हैं और लोगों को धमकाया जा रहा है इसके बावजूद यह तय है कि आने वाले चुनावों में सरकार इंडियन नेशनल लोकदल की ही बनेगी। उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि वह विधायक कम और कथावाचक ज्यादा है जिन्हें विकास से कुछ लेना-देना नहीं।