फरीदाबाद वार्ड नंबर 39 के हालात साफ देख सकते हैं कि किस कदर जहां गंदगी का माहौल है। कहीं भी इस वार्ड में मूलभूत सुविधाएं दिखाई नहीं दे रही है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा ब्याह करते हुए बताया कि मलेरणा रोड वार्ड नंबर 39 मे नालियों की सफाई नहीं होती और पीने के पानी की पाइप लाइन टूटी पड़ी है और पीने का मीठा पानी वेस्ट होता रहता है। जहां सफाई करने वाले आते तो हैं लेकिन नालियों से कूड़ा निकालकर चले जाते हैं और दो 2 महीने तक यहां से नालियों का कूड़ा नहीं उठाया जाता जिसके चलते बदबू और बीमारियों का खतरा हमेशा मंडराता रहता है। उन्होंने बताया कि यहां शिकायत करने पर अधिकारी आते तो हैं लेकिन करते कुछ नहीं । यहां सीवर ओवरफ्लो होते रहते हैं और गंदा पानी घरों में घुस जाता है। लोगों का कहना था कि निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गॉड से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन वह सुनता कहां है। कोई भी सुनवाई नहीं है हर तरफ गंदगी का आलम है और जीना मुश्किल हो चुका है ।
