फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा आज बल्लभगढ़ लघु सचिवालय पहुंचे जहां पर उन्होंने डीसीपी कार्यालय मे कई डीसीपीओ के साथ कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जिले के अलग-अलग जोन में जाकर तमाम आला अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हैं और कानून व्यवस्था को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर बातचीत की जाती है इसी कड़ी में आज वह बल्लभगढ़ पहुंचे हैं और तमाम आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव लिए गए हैं।।
कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में पुलिस कर्मियों के लिए कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें पुलिस कर्मियों के हेल्थ चेकअप कराए गए थे वही कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि शहर में मजनुओं के खिलाफ लगातार रैपिड एक्शन फोर्स की टीम काम कर रही है और उन्हें कुछ स्पाई कैमरे भी दिए गए हैं जिनके जरिए वह महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मजनुओं पर नजर बनाए रखेंगे और उनकी रिकॉर्डिंग की जा सके ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।।