Breaking News

महिला संबंधित अपराधों को लेकर फरीदाबाद पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में है

महिला संबंधित अपराधों को लेकर फरीदाबाद पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में है । इसी को लेकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने आज बल्लभगढ़ महिला थाने का दौरा किया ।  इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने तमाम थानों की महिला पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें महिला संबंधित अपराधों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने कहा कि 

फरीदाबाद में अब महिला संबंधित अपराधों को डील करने वाली दुर्गा  शक्ति app के कर्मचारियों को स्पाई कैम दिए जाएंगे , जिससे कि किसी भी मनचले की हरकत कैमरे में कैद हो पाए।बल्लभगढ़ के महिला थाने का है जहां पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा पहुंचे । इस दौरान पहले तो उन्होंने महिला थाने का निरीक्षण किया और उसके बाद फरीदाबाद के तमाम महिला थाने की पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की ।  इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने उनकी समस्याएं जानी और उन्हें इस बात के निर्देश दिए कि किसी भी तरीके से महिला संबंधित अपराध को बर्दाश्त न किया जाए । इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने देखा कि पीड़ित महिला अगर थाने में आती है तो  और उन्हें किस तरह की सुविधा मिलती है ।  पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह सतर्क है कि फरीदाबाद में किसी भी तरह का महिला संबंधित अपराध न हो । इस दौरान पुलिस कमिश्नर में महिला थाने में तैनात अधिकारियों को आदेश दिए की सभी कॉलेजों के बाहर दुर्गा शक्ति एप का प्रचार किया जाए जिससे कि कोई भी लड़की या टीचर परेशानी आने पर इस ऐप के माध्यम से पुलिस से संपर्क कर सकें।  इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कई  कॉलेजों की टीचर और छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी।। 

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share