फरीदाबाद पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत ने आज विधानसभा क्षेत्र में करीब 8 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कई सड़कों का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत के साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। वहीं, विधायक नयनपाल रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव खंदावली से भनकपुर तक जाने वाली रोड, गांव सीकरी से हरफला जाने वाली रोड और गांव हरफली से सहराला जाने वाली रोड का शुभारंभ किया है, जोकि बहुत जल्द ही विधानसभा क्षेत्र की सभी टूटी हुई सड़के बनकर तैयार हो जाएंगे। जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
वही, इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी जानकारी देते हुए कहा कि सीकरी से हरफला जाने वाली रोड पिछले काफी लंबे समय से टूटी हुई पड़ी थी। जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आज विधायक नयनपाल रावत और हमारे द्वारा सड़क का उद्घाटन किया गया है। जिसकी लागत करीब 5 करोड़ आएगी और जो कि करीब 4 महीने में बनकर तैयार होगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा। वही खंदावली और कैली गांव के सरपंच ने बताया कि गांव खंदावली से भनकपुर जाने वाला रोड खराब होने के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आज विधायक नयनपाल रावत ने इस रोड का उद्घाटन किया है और जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी जिससे न सिर्फ खडवली कैली बल्कि अन्य आसपास के गांव को भी इससे फायदा मिलेगा।