फरीदाबाद की डबुआ थाना इलाके में आने वाले उत्तम नगर का है जहां आज एक युवक की हत्या के बाद हड़कंप मच गया । यहां रहने वाले चंदन नामक युवक की हत्या सर में चोट मारकर की गई है । परिजनों का आरोप है कि इलाके में सक्रिय शराब माफिया लगातार इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं और उन्हीं लोगों ने चंदन की हत्या की है ।
जिसका शव बरसाती पानी में सुबह मृतक के परिजनों को पड़ा मिला । सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच,फोरेंसिक की टीम और स्थानीय डबुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में रखवा दिया । मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस इलाके में अवैध रूप से शराब माफिया सक्रिय है जिन पर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है । परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डबुआ के इसी इलाके में अब तक 3 हत्याएं हो चुकी है ।