सुंदर परिधानों में सजी ये महिलाएं किसी खास मकसद से सज-धज कर आई हैं। दरअसल, फरीदाबाद में इनरव्हील क्लब फरीदाबाद सैंट्रल की महिलाओं ने आज सैक्टर-14 कम्युनिटी में सैंटर में आज एक साथ 5 नेत्रहीन कन्याओं का कन्यादान किया। क्लब द्वारा नेत्रहीन जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया। इस दौरान क्लब की प्रधान ममता गुप्ता, प्रियंका सूद, सत्या भल्ला, श्रीमती बत्रा, कमलप्रीत, कमलेश बंसल, राधा,कमल कालिया, सुमन घई, अनीता ठक्कर, श्रीमती गोस्वामी सहित तमाम महिलाओं ने सभी नवविवाहित जोड़ों के खुशी जीवन की कामना की।
इस मौके पर क्लब की प्रधान ममता गुप्ता ने बताया कि उक्त पांचों नेत्रहीन जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न करवाने के बाद उन्हें क्लब की ओर से गृहस्थ जीवन की शुभ शुरुआत के लिए सभी सामान दिया गया है जिसमें वाशिंग मशीन, गैस-चूल्हा, बर्तन, अलमारी, बैड, गद्दे, कपड़े सहित तमाम सभी सामान आशीर्वाद स्वरूप दिए गए। ममता गुप्ता ने क्लब की ओर से इस सामुहिक विवाह में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन माला रिषी का भी प्रोत्साहित करने के लिए आभार जताया।
वहीं नेत्रहीन जोड़ों ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उनके दिन को खास बनाने के लिए क्लब की प्रधान ममता गुप्ता व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।। इस मौके पर इनरव्हील क्लब फरीदाबाद सैंट्रल की प्रधान ममता गुप्ता ने कहा कि क्लब द्वारा इस बार पांच नेत्रहीन जोड़ों का विवाह कराने का निर्णय लिया गया और एक साथ पांच बेटियों का कन्यादान करके वे बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वे आगे भी इससे अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न करवाने का प्रयास करेंगी।
वहीं इस मौके पर नेत्रहीन युवती ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनका विवाह इतनी धूमधाम से संपन्न होगा, आज उनके लिए बहुत खुशी का दिन है और वे बेहद खुश हैं कि इनरव्हील क्लब फरीदाबाद सैंट्रल ने उनके दिन का खास बनाया