पहले मौसम की मार तो आप आग की भेंट चढ़ गई किसान की फसल। किसान का सोना मंडी में जाने के लिए तैयार ही था कि अचानक गांव सूढ़ेल में किसान कर्मवीर की 1 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव वालों ने आसपास के खेतों में काम कर रहे दूसरे किसानों और गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। जिस वक्त आग लगी तब तेज हवाएं चल रही थी जिससे कि आग थोड़ी देर में विकराल बन गई। इस मामले में फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी ।लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया था । हालांकि आग किस वजह से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वही किसान कर्मवीर ने बताया कि पहले मौसम ने हमारी कमर तोड़ कर रख दी। और अब अचानक लगी आग ने उसकी 1 एकड़ फसल की गेहूं तबाह कर दी। पहले ही मौसम की मार से हम टूट चुके है। लेकिन अब यह नुकसान बहुत ज्यादा हो गया
वही उसने बताया कि गांव वाले और आसपास के किसान यदि समय रहते आग पर काबू न पाते तो यह आप जिस तरीके से फैल रही थी कई एकड़ गेहूं बर्बाद हो जाती ।किसान कर्मवीर ने सरकार से मांग की है कि उसकी फसल का जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए इसके लिए उसने पोर्टल पर भी रजिस्टर करवा रखा है।
ReplyReply allForward |