मौसम की मार के बाद आखिरकार किसानों का सोना मंडियों में आना शुरू हो चुका है। प्रदेश की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है। जगाधरी अनाज मंडी में अब तक 2 लाख 26 हजार क्विन्टल गेंहू आ चुकी है और दो एजेंसियों के माध्यम से उसकी खरीद की जा रही है।अभी डेढ लाख क्विंटल गेंहू और आने की उम्मीद है क्योंकि इस बार बरसात की वजह से गेंहू की खरीद लेट शुरू हुई है।
मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है। जगाधरी अनाज मंडी में भी किसान अपना सोना लेकर आ रहे हैं। मंडी को लेकर क्या स्थिति है इस पर बातचीत करते हुए जगाधरी मार्केट कमेटी के मंडी सेकेट्री मोहित बेरी ने बताया कि दो एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है।अब तक 2लाख 26हजार क्विंटल गेंहू की खरीद हो चुकी है ।किसानों को कोई भी असुविधा ना हो इसको लेकर मंडी में पूरी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी। पानी , बिजली सफाई की व्यवस्था सब कुछ दुरुस्त है ।दो दिन बाद होने वाली बारिश के अलर्ट को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं पर्याप्त मात्रा में तिरपाल हैं गेंहू के लिए शेड बने हुए हैं । बरसात से निपटने के लिए जो भी व्यापक प्रबंध है वह किए हुए हैं।उन्होंने बताया कि मंडियों में उठान बहुत अच्छा चल रहा है 68% उठान अब तक हो चुका है इसको लेकर कोई समस्या नहीं ।अभी तक हमारी 2लाख 26 हजार क्विंटल गेंहू बिक चुकी है ।डेढ़ लाख क्विंटल और आने की संभावना है। क्योंकि इस बार गेहूं बारिश की वजह से थोड़ी लेट आई है ।अभी फिलहाल मंडी में क्वालिटी बहुत अच्छी क्वालिटी की गेंहू आ रही है। अब देखना होगा कि किए गए दावे आगे और कितने पुख्ता साबित होते हैं फिलहाल मंडी में खरीद सुचारू रूप से चल रही है।