Breaking News
Haryana News

Haryana News: किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में किया जागरूक

सिरसा। उन्नत कृषि के साथ-साथ किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए एक्सपर्ट टीम जी जान से जुटी हुई है। इसके लिए प्रचार के तमाम संसाधनों का भी प्रयोग किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार, एक्सपर्ट स्किल डेवलपमेंट संस्था द्वारा सिरसा जिला में पराली प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए डेलोयट संस्था भी अग्रणी भूमिका अदा कर रही है। इस संस्था के सहयोग से मोबाइल जागरूकता वैन गांव जाकर किसानों को प्रणाली प्रबंधन के बारे में जागरूक कर रही है।

एक्सपर्ट संस्था के निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि किसानो को पोस्टर, प्रचार सामग्री, ऑडियो वीडियो ऐड, फिल्मों पर आधारित मोबाइल वैन के जरिए जागरूक किया जा रहा हैं। उन्हें कृषि यंत्र साथी अप के माध्यम से भी प्रेरित किया जा रहा है। छाबड़ा ने बताया कि इस अभियान से नेचुरल पर्यावरण सुरक्षित होगा बल्कि किसानों को उचित फसल अवशेष प्रबंधन, मिट्टी की उर्वरक शक्ति बढ़ाने, आधुनिक कृषि उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। एक्सपर्ट संस्था द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को जहां समाज के हर वर्ग द्वारा सराहा जा रहा है। वहीं, इस अभियान में सरपंच, ग्राम पंचायत, सीएचसी, प्रगतिशील किसानों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

About ANV News

Check Also

Haryana News

शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

चंडीगढ़, 7 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा के 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share