श्री नैनादेवी जी विधान सभा के चंगर क्षेत्र के किसान इन दिनों अपनी मक्की की फसल की कटाई करके फसल को समेटना शुरु कर दिया है और अब मक्का के भट्ठे से दाने निकलने आरंभ कर दिए है। पिछले समय में लोग इकट्ठे होकर मक्का के भट्ठों को थैले में डालकर डंडे से कुटकर भट्ठे से दाने अलग करते थे और अब आधुनिक युग में किसान मशीनों द्वारा भट्ठे से दाने निकालते है, कुछ लोग ट्रैक्टर और कुछ लोग इलैक्ट्रिक मशीनों द्वारा भट्ठे से दाने निकालते है।
उलेखनीय है कि मक्की की फसल चंगर क्षेत्र की मुख्य फसल है और इस बार भारी बारिश और औलावरिषटी से मक्की की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिससे इस बार चंगर क्षेत्र में मक्की की कम पैदावार हुई है और लोग मकी की फसल को साल भर के लिये भंडारण करके रखते है। चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों बैहल, बसी, लैहडी तरसुह स्वारघाट सवाहण टरवाड़री आदि के किसान आपनी फसल को इकट्ठा करने में लगे हुए है।