Breaking News
Himachal News

श्री नैनादेवी जी विधानसभा के चंगर क्षेत्र के किसानो ने अपनी मक्की की फसल की कटाई करके समेटना किया शुरू

श्री नैनादेवी जी विधान सभा के चंगर क्षेत्र के किसान इन दिनों अपनी मक्की की फसल की कटाई करके फसल को समेटना शुरु कर दिया है और अब मक्का के भट्ठे से दाने निकलने आरंभ कर दिए है। पिछले समय में लोग इकट्ठे होकर मक्का के भट्ठों को थैले में डालकर डंडे से‌ कुटकर भट्ठे से दाने अलग करते थे और अब  आधुनिक युग में किसान मशीनों द्वारा भट्ठे से दाने निकालते है, कुछ लोग ट्रैक्टर और कुछ लोग इलैक्ट्रिक मशीनों द्वारा भट्ठे से दाने निकालते है।

उलेखनीय है कि मक्की की फसल चंगर क्षेत्र की मुख्य फसल है और इस बार भारी बारिश और औलावरिषटी से मक्की की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिससे इस बार चंगर क्षेत्र में मक्की की कम  पैदावार हुई है और लोग मकी की फसल को साल भर के लिये भंडारण करके रखते है। चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों बैहल, बसी, लैहडी तरसुह स्वारघाट सवाहण टरवाड़री आदि के किसान आपनी फसल को इकट्ठा करने में लगे हुए है।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share