Breaking News

किसानों को सस्ती किराया दर पर मिलेंगे कृषि उपकरण

करनाल पराली प्रबंधन को लेकर किसानों को सस्ती किराया दर पर मिलेंगे कृषि उपकरण, करनाल के मॉडल को प्रदेश के अन्य जिलों में भी किया जाएगा लागू : एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा। करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से सीएसआर फंड से 75 उपकरण किसानों को डेलॉयट इंडिया कंपनी ने करवाए उपलब्ध। करनाल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कृषि विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के प्रयास से फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन को लेकर डेलॉयट इंडिया कम्पनी द्वारा बुधवार को स्थानीय कर्ण लेक पर किसानों को अनुबंध पत्र और फसल अवशेष प्रबंधन उपकरण के 15 सेट की चाबियां वितरित की। इसके तहत करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से 75 उपकरण किसानों को उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन का यह सराहनीय प्रयास है। अगर यह प्रक्रिया सफल रही तो इस मॉडल को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू करवाया जाएगा ताकि पराली जलाने की घटनाओं को रोका जा सके। 

इस मौके पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन डॉ. एमएम कुट्टी, सदस्य सचिव अरविन्द नौटियाल, पर्यावरण विभाग के एसीएस विनीत गर्ग, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव भी मौजूद रहे 

हरियाणा में वर्ष 2023 के दौरान पराली के उचित प्रबंधन को लेकर बुधवार को कर्ण लेक पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र व उसके साथ लगते क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अध्यक्ष  एम.एम. कुट्टी ने कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा ने पराली प्रबंधन की दिशा में बेहतर कार्य कर वायु प्रदूषण को कम करने का काम किया है, लेकिन पराली में आग लगाने की घटनाओं को शून्य पर लाना है, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दिशा में और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। इस बैठक में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सदस्य सचिव अरविन्द नौटियाल, पर्यावरण विभाग के एसीएस विनीत गर्ग, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव, सदस्य सचिव प्रदीप डागर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक नरहरि बांगड़, उपायुक्त करनाल अनीश यादव, नगराधीश अमन कुमार, डेलॉयट इंडिया के पार्टनर विरल ठक्कर, देवाशीष विश्वास, कार्यकारी निदेशक विवेक मित्तल, डीडीए डॉ. आदित्य प्रताप डबास तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ शैलेन्द्र अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग की कॉफी टेबल बुक ‘एक्सपीरियंस द वाटर्स ऑफ हिमाचल’ का विमोचन किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग में सुधारों के महत्व पर जोर देते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share