Breaking News
Himachal News

Himachal: सजाओपीपलु किसान सहायता केंद्र में किसानों को मिलेंगे सभी प्रकार के बीज व अन्य सुविधाएं

सरकाघाट। भारत सरकार के सहकारिता विभाग की योजना के तहत धर्मपुर किसान उत्पादन सहकारी सभा-एफ़पीओ का गठन किया है। जो किसानों को फसलें पैदा करने से लेकर प्रोसेसिंग तक सुविधा उपलब्ध करवाएगी। जिसके लिए राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम मुख्य रूप में वित्तपोषण और मार्गदर्शन का कार्य कर रही है तथा मार्गदर्शक गैर सरकारी संस्था को इन किसान उत्पादक संगठनों के निर्माण व संचालन की जिम्मेवारी दी गई है। धर्मपुर सहकारी सभा ने खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं और उपकरणों तथा खड्य सामग्री बिक्री करने का लाइसेंस व जीएसटी नंम्बर इत्यादि सभी जरूरी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हैं।जिसके आधार पर रवि सीज़न में बोए जाने वाले सब्जियों, गंदम, जौई, बरसीम, राई घास इत्यादि के बीज सजाओपीपलु में उपलब्ध कराने के लिए बिक्री केंद्र स्थापित कर दिया है।

सहकारी सभा के सचिव भूपेंद्र सिंह प्रबधंक नितेश पराशर ने बताया कि किसानों को आने वाले समय में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज प्लान तैयार किया गया हैं, जिसमें मार्गदर्शक संस्था से फ़ूड प्रोसेसिंग विशेषज्ञ डॉक्टर हरदयाल सिंह गुलेरिया ने बतौर स्रोत व्यक्ति भाग लिया। जिसमें निर्णय लिया गया कि आजकल किसानों द्धारा कोदरे की फसल की कटाई की जा रही है जिसे सहकारी समिति क्रय करके उसे प्रोसेस व उसकी लाफ़ाफ़ाबंदी करके बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। यही नहीं 25 अक्टूबर को मोटे अनाज से बनने वाले व्यंजनों बारे पद्मश्री हासिल करने वाले किसान नेकराम शर्मा के माध्य्म से ट्रेंनिग भी देंगे। उसके बाद 29-30 अक्टूबर को किसानों का अध्ययन भृमण भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें उन महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जो इसमें रुचि रखते हैं और इसके माध्यम से आय कमाना चाहते हैं।

इसके अलावा हल्दी पाउडर बनाने व बिक्री के काम को भी ये समिति आगे बढ़ाएगी और उसके लिए क्लस्टर तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा मौसमी फलों पर आधारित लघु उद्योग अचार चटनी इत्यादि तैयार करने के लिए भी योजना तैयार की गई है। इसके अलावा सहकारी सभा की तहसील स्तरीय कमेटियाँ टिहरा, संधोल, धर्मपुर और मंडप में गठित की जाएंगी। नवंबर माह में प्राथमिक सहकारी समितियों-पैक्स को धर्मपुर सहकारी समिति के एफ़पीओ के साथ जोड़ने के लिए खण्ड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें एनसीडीसी के क्षेत्रीय निर्देशक राकेश वर्मा विशेष तौर पर भाग लेंगे। भूपेंद्र सिंह ने धर्मपुर खण्ड के सभी प्रगतिशील किसानों व बागवानों से इस समिति से जुड़ के कृषि और बाग़वानी को सुदृढ़ करने की अपील की है। बैठक में सभा के अध्यक्ष सुरेश पठानिया, रूपचंद गुलेरिया, भूपेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, सूरत सकलानी, नीतेश पराशर, अभिषेक, मेहर सिंह, मोहनलाल इत्यादि ने भाग लिया।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share