(दीपक सूद)- जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा असमाजिक अंसरों के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को काबू करने का दावा किया है,इस सबंध में जिला पुलिस प्रमुख डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर की 6 जिंदा कारतूस सहित 3 पिस्टल, 20 जिंदा राउंड सहित 32 बोर की 2 पिस्टल बरामद की है, एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एनडीपीएस मामले में जेल में बंद था,उक्त कथित आरोपी अलग-अलग लुटेरों और गैंगस्टरों को हथियार उत्तर प्रदेश से सप्लाई करता था,पुलिस को इस शख्स से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.