Breaking News

पिता भजन लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी सादगी का जीवन व्यतीत किया, उन्हीं की सोच पर चल रहा हूं : पूर्व डिप्टी चंद्रमोहन

अम्बाला : हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन छावनी के सुभाष पार्क में आए और सुभाष पार्क की सुंदरता को निहारा। और उसके बाद अम्बाला छावनी में आम आदमी की तरह पूरी की दुकान पर मशहूर पूरी चन्ने-आलू का स्वाद चखा । उनके साथ विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, महेश गनेरीवाला, अंकुर बिश्नोई, दलबीर वाल्मीकि, दीवान हेमंत किंगर, पंकज शर्मा, शिव रंजन आदि मौजूद थे। चंद्रमोहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता चौधरी भजन लाल हरियाणा के कई बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ पर्यावरण एवं कृषि मंत्री रहे। और इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव जैसे प्रधानमंत्रियों के विश्वसनीय व नजदीकी रहे लेकिन उन्होंने कभी राजनीति में अहंकार नहीं किया। बेदाग राजनीति की और मुख्यमंत्री रहते हुए आम आदमी की तरह जिंदगी व्यतीत की और उन्हीं की सोच पर वह चल रहे हैं।

चंद्रमोहन ने कहा कि तमाम राजनेताओं को सादगी से ही जीवन व्यतीत करना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक आदमी की ताकत जनता होती है और जनता ही भगवान होती है। वो ही राजनेता को आसमान तक लेकर जाती है।
चार बार कालका से लगातार विधायक रहे चंद्रमोहन ने कहा कि उनकी दिनचर्या से पूजा से होती है और उसके बाद वे पूरा दिन जनता में रहते हैं। वह कुछ भी बन जाए, उनके लिए जनता पूज्नीय है। उन्होंने छावनी के एतिहासिक सुभाष पार्क की भी प्रशंसा की।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share