बाप जो अपनी बेटियों को फूल की तरह रखता हैं. जो अपनी बेटियों को हर बुरी चीज़ से बचाता हैं. जो अपनी बेटियों की ढाल बनकर खड़ा रहता हैं. क्या हो अगर वही बाप हैवान बन जाए| दरअसल, राजस्थान के चूरू से बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक पिता ने अपनी नाबालिक 15 वर्षीय बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से पिता इस घिनौने काम को अंजाम दे रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है| (Rajasthan News)
पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की मौत के बाद से बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि नाबालिक लड़की के मामा ने रिपोर्ट दी है कि 21 अगस्त को उसकी भाभी के पास चूरू से नाबालिक भांजी का कॉल आया और उसने बताया कि वर्ष 2020 में मां की मौत हो गई थी. मां की मौत के 15 दिन बाद से ही पिता उसके साथ गलत काम कर रहे हैं|पिता ने कई बार नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म
नाबालिक बेटी ने बताया कि जब वह अपने पिता का विरोध करती तब उसके पिता उसे जान से मारने की धमकी देते. इस दौरान करीब दो साल पहले वो प्रेगनेंट हो गई थी. जिस पर आरोपी पिता ने बाजार से लाकर गर्भ गिराने की गोली भी खिला दी. जिससे उसकी तबियत काफी बिगड़ गई थी. बावजूद इसके पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और इसके बाद भी उन्होंने अपनी इस घिनौनी हरकत को जारी रखा| (Rajasthan News)पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
20 अगस्त को पिता ने उसके साथ मारपीट की और 21 अगस्त की रात भी उसके साथ गलत काम किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी व पॉस्को की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल, आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं|