भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामलों में अब गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक के पेपर लीक मामले में नामजद महिला अभ्यर्थी ********* को भी एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।
उसे हमीरपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को आरोपी महिला को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसआईटी के हाथ अभी तक जो सबूत हाथ लगे हैं, उनके आधार पर महिला अभ्यर्थी को पुलिस रिमांड पर लेने की पैरवी एसआईटी की ओर से न्यायालय में की जाएगी। कला अध्यापक पेपर लीक मामले में एसआईटी ने तीन मार्च को विजिलेंस थाना हमीरपुर में निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके बेटे निखिल आजाद और महिला अभ्यर्थी सुनीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद मुख्यालय से इस मामले की जांच चंबा में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा को सौंपी।