बरमाणा के विख्यात श्रीगुग्गा मेला उत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में एसीसी अडानी सीमेंट वर्क्स बरमाणा के प्लांट हेड संजय वशिष्ठ बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की|जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च न्यायालय में कार्यरत सीनियर पैनल काउंसिल शिवपाल मनहंस ने की। गुग्गा मेला उत्सव समिति के प्रधान प्रेमचंद ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को शौल व टोपी भेंट कर सभी को सम्मानित किया।
मुख्यातिथि ने कहा कि सच में हिमाचल की देव भूमि आपसी भाईचारे और प्रेम से परिपूर्ण है। यहां के लोग मेहनती है और सुबह उठते ही भगवान को याद कर अपने दिनचर्य की शुरुआत करते है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को इस पावन श्री गुग्गा मेला उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह उत्सव व पर्व हमारी सभ्यता से जुड़े हुए होते है। कहा कि मनुष्य के जीवन में जोश, उल्लास एवं उत्साह पैदा करने में उत्सवों और त्योहारों का अहम महत्व होता है।
यह हमारे जीवन में प्यार-मोहब्बत, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के रंग भरते है और यह हमारे देश की महान प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं परम्पराओं के परिचायक है। इसी कारण से हमारी भारतीय संस्कृति की विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान है। उन्होंने प्रदेश में घटित आपदा पर दुःख प्रकट किया और कहा सभी ने इस आपदा से निपटने के लिए भरसक प्रयास किए। उन्होंने स्थानीय देवता से कामना करते हुए कहा कि अगले वर्ष भी श्री गुग्गा मेला उत्सव हम सभी क्षेत्र वासियों के जीवन में सुख, शान्ति, समृद्धि, खुशहाली एवं प्रगति लेकर आए।
इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में फोक एंड प्ले बेक सिंगर पूनम भारद्वाज की आवाज ने पहाड़ी व पंजाबी गानों का तड़का लगाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में पूनम भारद्वाज अपनी आवाज का खूब जादू चलाती कि बीच कार्यक्रम में बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश थमने के उपरांत सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने एक से एक बढ़कर पंजाबी व पहाड़ी के अलावा बॉलीवुड गानों की धमाकेदार प्रस्तुतियां देते हुए दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया गया। इस दौरान मशहूर कथक डांसर सुंदरनगर के दिनेश शर्मा ने भी धमाकेदार नृत्य कई प्रस्तुति देते हुए दर्शकों की तालियां बटोरी।