
जीरकपुर । बलटाना लाइट प्वाइंट बनाए जा रहे अंडरपास का काम पिछले दो महीने से रुका पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी तक कई एनओसी अलग अलग विभागों से लेनी बाकी है। हलांकि जीरकपुर से पंचकुला जाने वाली साइड कलगीधर एंकलेव मार्किट के सामने साइड सड़क चोड़ी कर ड्रेन डाल दी गई है। लेकिन बरसात ने उस पर भी पानी फेर दिया है। पिछले दिनों हुई बरसात के कारण ड्रेन में पानी भर गया है और डाली जा रही सीवरेज लाइन पूरी तरफ ब्लॉक हो चुकी है। सीवरेज लाइन में आसपास पड़ी मिट्टी लाइन में गिर गई है, जिस कारण पानी निकालने में समस्या हो रही है। हलांकि बरसात हुई करीब तीन से चार दिन बीत जाने के बाद भी ड्रेन पानी से भरी हुई है। जिसका बहाना लेकर काम में ओर देरी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पंचकुला से जीरकपुर जाते जो ड्रेन लाइन बनाई जा रही थी वह एनओसी की समस्या के चलते बंद कर दी गई है। अब समस्या है की दो हिस्सों में बंटी यह ड्रेन एक तो खुली पड़ी है और दूसरा उसमें पानी भरा हुआ है। जो हादसों का कारण बन सकता है। जबकि एनएचएआई की जिम्मेवारी बनती है कि ड्रेन को दो साइड से कवर किया जाए ताकि कोई हादसा न हो। बलटाना लाइट प्वाइंट से 100 मीटर पीछे और 100 मीटर आगे नई डाली जा रही सीवरेज लाइन खुली पड़ी है।

पंचकुला से जीरकपुर जाते समय बलटाना लाइट प्वाइंट से पहले करीब 200 मीटर स्लिप रोड बनी हुई थी। जो अंडर पास बनाने के लिए तोड़कर सीवरेज लाइन बना दी गई और बाकी जो रास्ता दस से बारां फीट बचा हुआ उस पर मिट्टी व पथर गिरा दिए गए हैं। ऐसे गड्डे सड़क में बन गए हैं कि लोगों को सांप सीढ़ी गेम की तरह जिग जैग चलना पड़ता। ढकोली जाने वाले लोग ज्यादातर स्लिप रोड से निकल जाते थे लेकिन अब उन्हें भी जाम से होकर गुजरना पड़ता है। पहले यह स्लिप रोड काफी फायदेमंद साबित होती थी लेकिन अब लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है की जब तक अंडर पास का काम दुबारा शुरू नही होता तब तक कम से कम स्लिप रोड तो ठीक कर दी जाए ताकि लोगों को आने जाने में आसानी हो।
बरसात के कारण पानी भरने से काम रुका हुआ है। जैसे ही पानी सुख जाएगा काम दुबारा शुरू कर दिया जाएगा। स्लिप रोड के बारे में आला अधिकारीयों से बात कर कोई हल निकाला जाएगा।