(मुकेश राजपूत)- फरीदाबाद के बीके चौक स्थित मशहूर ज्वैलरी शोरूम तनिष्क में आग लग गई । सुबह 8:00 बजे के आसपास शोरूम के शटर से धुआं निकलता देखा गया जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और दमकल विभाग की गाड़ी को भी सूचित किया गया। पुलिस ने शोरूम के मालिक को बुलवाकर उनकी मौजूदगी में शटर को खुलवाया और आग बुझाने का काम शुरू करवाया । गनीमत रही कि आग शोरूम के पैंट्री शॉप (किचन) तक ही सीमित थी जिस पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया । दमकल विभाग और पुलिस अधिकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि आग से शोरूम में बनी एट्री शॉप और सीलिंग को ही नुकसान पहुंचा है जबकि ज्वेलरी का कोई नुकसान नहीं हुआ । माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते ही लगी होगी जबकि अभी जांच जारी है । गनीमत रही कि धुआं निकलता देख गार्ड ने इसकी सूचना दी और शोर मचाया जिसके चलते समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया और करोड़ों का नुकसान होने से बच गया ।