औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं ताजा मामला बद्दी के मक्खनु माजरा लेही मार्ग का है जहाँ पर एक बिल्डिंग के कमरे में अचानक आग लग गई,
मिली जानकारी के अनुसार सुशील शर्मा ने किराए के लिए बिल्डिंग बना रखी है जिसमें एक छोटा उद्योग भी लगा हुआ है और साथ ही पहले और दूसरे फ्लोर पर किराए के लिए कमरे बना रखे हैं,
आज सुबह लगभग 11:30 उन्हें सूचना मिली की उनके मकान के कमरा नंबर 102 में रह रहे संजीव कुमार के कमरे में आग लग गई है जब वहां पर रह रहे दंपति अपने काम पर चले गए पीछे से घर में मंदिर में जल रहे दीये से अचानक आग भड़क गई पड़ोस में रह रहे युवक ने जब आग देखी तो तुरंत उसकी सूचना दंपत्ति को दी और घर का दरवाजा खोल कर आग बुझाने की कोशिश की साथ ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी,
सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीम मौके पर पहुंची और फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया वही आगजनी पर जानकारी देते हुए फायरमैन सुखदर्शन ने बताया कि उन्हें लगभग 11:45 बजे सूचना मिली थी कि यही मक्खन माजरा मार्ग पर एक मकान में आग लग गई है जिस पर वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है आगजनी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है पर करोड़ों की संपत्ति बचा ली गई है.