अंबाला में आम आदमी पार्टी के नेता एवं जिला परिषद सदस्य मक्खन सिंह लबाना के घर पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोलियां दागी। गनीमत रही कि गोली परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी। गोली लगने से घर का शीशा टूट गया। घटना के बाद से सेक्टर-9 थाना पुलिस मक्खन सिंह लबाना के बेटे अर्शजोत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के नाम पर मक्खन सिंह लबाना को एक दिन पहले वॉट्सऐप पर कॉल करके धमकी दी थी। इसके बाद गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे बाइक सवार 2 बदमाशों ने सेक्टर-10 स्थित मकान नंबर 354 पर फायरिंग की। मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है।