Breaking News

लुधियाना कोर्ट के बाहर गोलियां चलने से मची अफरा-तफरी

(लुधियाना )- लुधियाना कोर्ट के बाहर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेशी भुगतने आए युवकों पर गोलियां चलाई गईं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना कोर्ट में तीन राउंड फायरिंग की गई हैं। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान हिमाशु के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने दोस्त गुरचरण सिंह के साथ किसी आपराधिक मामले में पेशी भुगतने आए था।

इसके अलावा एक अन्य युवक के हाथ में भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि 2020 में मॉडल टाउन थाने में एक पर्चा दर्ज हुआ था जिसके चलते उक्त युवक पेशी भुगतने आए थे। इसी दौरान विरोधी दल ने उक्त युवकों पर फायरिंग कर दी। कोर्ट परिसर में फायरिंग से भगदड़ मच गई। लुधियाना कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, लेकिन इसके बावजूद आपराधिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। बता दें कि इस फॉरेंसिक टीम पहुंची हुई है और पुलिस भी गहराई से जांच में जुट गई है।बता दें कि इस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

About vira

Check Also

हरियाणा में लगातार डीटीपी और पुलिस विभाग मिलकर कर रही है अवैध निर्माण पर कार्रवाई

पूरे हरियाणा में लगातार डीटीपी विभाग और पुलिस मिलकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share