Breaking News
Himachal News

हिमाचल प्रदेश में गोपालपुर सरकाघाट खण्ड इकाई जरनल हाऊस की प्रथम बैठक, जाने किस दिन होगी

सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक सयुंक्त संघर्ष मोर्चा गोपालपुर सरकाघाट खण्ड इकाई जरनल हाऊस की प्रथम बैठक 24 सितंबर को प्रात:11:30 बजे आम्बेडकर भवन भांबला में जिला अध्यक्ष जिला मण्डी तेजलाल चंदेल की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में गोपालपुर खण्ड स्तरीय शासीनिकाय का चुनाव द्वारा गठन किया जायगा। इसके लिए अध्यक्ष जिला मण्डी को ही राज्य शासीनिकाय द्वारा चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है। जिला अध्यक्ष तेजपाल चंदेल ने गोपालपुर/सरकाघाट खण्ड के सभी अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् अल्प संख्यक समाज से अनुरोध है कि वे निर्धारित तारीख़ व समय अनुसार इस बैठक मे अपनी उपस्थिति दर्ज करके इसे सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करें।

About ANV News

Check Also

Himachal News

सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुन्नी में किया गया

आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share