Sunday , September 8 2024
Breaking News

Himachal : नवगठित धर्मपुर मंडल भाजपा की पहली बैठक अयोजित

सरकाघाट : रविवार को भारतीय जनता पार्टी धर्मपुर मंडल की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक रेस्ट हाउस टिहरा में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्यातिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, ज़िला के अध्यक्ष हीरा लाल उपस्थित हुये । मंडल अध्यक्ष लेखराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंडल की ओर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुट भी उपस्थित रहे।

बैठक में नवगठित मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों का शीर्ष नेतृत्व के साथ परिचय करवाया गया व उन्हें सम्मानित कर भविष्य के लिये शुभकामनायें प्रेषित की गई । प्रदेश महामंत्री व जिला अध्यक्ष ने पार्टी को सम्बोधित करते हुये कहा कि तत्काल हमारा मुख्य उद्देश्य आने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिये काम कर नरेंद्र मोदी को पुनः इस देश का प्रधानमंत्री बनाना है । ज़िला अध्यक्ष बिहारी लाल ने कहा कि पार्टी के प्रदेश व जिला स्तर पर जितने भी कार्यक्रम आयेंगे उनका पालन मंडल स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाये।

इस मौके पर रजत ठाकुर ने मंडल नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी और मार्गदर्शन करते हुये कहा कि हमें अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ना है । उन्होंने कहा कि हमें पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है लेकिन साथ ही हमें अपने पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्तओं को भी प्रमुखता देनी है । कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि छोटे बड़े, महिला पुरूष, नौजवान, कनिष्ठ वरिष्ठ सभी के साथ प्यार व सौम्य स्वभाव से कार्य कर पार्टी परिवार को आगे बढ़ाना है ।

रजत ठाकुर ने कहा कि आपदा के इस दौर में भी धर्मपुर में भेदभाव पूर्ण रवैया से काम किया गया यहां तक कि तरपाल बांटने तक मे भेदभाव किया गया । संबंधित अधिकारियों से नुकसान की जो रिपोर्ट बनवाई गई उसे भी पार्टी व चेहरा देख कर तैयार करवाया गया । रजत ठाकुर ने कहा कि सम्पूर्ण धर्मपुर ने आज हरेक व्यक्ति का घर, गौशाला,जमीन सब बर्बाद हो चुकी है प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल ने इस मौके पर संगठनात्मक सरंचना को विभिन्न आधारों पर सन्तुलित करने पर जोर दिया इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी ।

कार्यक्रम में जिला सह मीडिया प्रभारी यशपाल पठानिया, मंडल के महामंत्री, सुरेन्द्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, बदार पंचायत के प्रधान व उपाध्यक्ष कमलेश नेगी, देशराज पालसरा, सचिव राजेश ठाकुर, खंड समिति चेयरमैन राकेश कुमार, टिहरा की प्रधान अंजू रांगड़ा, ज़िला परिषद जगदीश बिट्टा उपस्थित रहे ।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *