Breaking News

आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

(संजीव महाजन)- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे समग्र शिक्षा अभियान के तहत खंड नूरपूर में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया। जिसमें नूरपूर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूलों से लगभग 80 अध्यापकों ने भाग लिया व सभी ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार चल रहे निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण ग्रहण किया। इस मौके पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राम गोपाल कार्यशाला के आयोजक बीआरसीसी प्राइमरी शैलेंद्र बलौरिया ने मास्टर ट्रेनर व सभी अध्यापकों का विशेष रूप से धन्यवाद व प्रशंसा की ।इस मौके पीटीएफ प्रधान मुल्तान भी शमिल रहे ।

वीआरसीसी शैलेन्द्र बलौरिया ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में नूरपूर ब्लाक के 80 प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया है इस शिवर पांच दिवसीय का समापन हुआ है यह शिविर आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर आधारित हुआ था जिसमें हमें बच्चों में भयमुक्त, तनावमुक्त पढ़ाई का वातावरण बनाना है और जो बच्चों का एनएएस का टैस्ट होने जा रहा है उसकी कैसे तैयारी करवानी है निपुण मिशन है उसे समय रहते कैसे पूरा कर पाएंगे इसके बारे में चर्चा की गई इस शिविर में सभी ने सराहनीय कार्य किया है ।

About ANV News

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share