हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश का कहर बीते तीन दिनों से जारी है। मूसलाधार बारिश अब जानलेवा होने लगी है। मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चलाहर गांव में आठ लोग मलबे के नीचे दब गए
मौके पर रैस्क्यू आपरेश जारी है। वहीं टिहरा क्षेत्र के रहने वाले पूर्व प्रधान प्रभास राणा अपने पड़ोस में मकान में गिरे मलबे में दबे लोगों को निकालने काम जारी है। इनमें से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था।
अचानक वह मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए। अस्पताल ले जाती बार उनकी मौत हो गई। इसी हलके के बदवाहण में एक वृद्ध महिला की मलबे में दबने से मौत हुई है।
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले भड़याल पंचायत में मलबे की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सदर हलके के आठ मील में एक मकान में मलबा गिरने से एक वृद्ध महिला और एक लड़की की मौत हो गई