Breaking News

निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टीम ने गश्त के दौरान पकड़ा ट्रक शराब से भरा हुआ

झज्जर अपराध शाखा पुलिस ने आज एक ट्रक से लगभग 485 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं।  अवैध शराब को रांची के लिए लोड किया गया था। जिसको आरोपी सिरसा से लेकर चला था। सभी शराब की पेटी पंजाब मारका की है और इस शराब की कीमत लगभग ₹25 लाख बताई जा रही है।

 झज्जर पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्रक को आता देखकर अपराध शाखा पुलिस ने दुजाना क्षेत्र में ट्रक को रुकवाया। उसकी तलाशी ली गई तो उसमें देसी व अंग्रेजी अंग्रेजी शराब की लगभग 485 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने सभी पेटियों को कब्जे में लिया और आरोपी ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया।

 जांच में पता चला कि जिस ट्रक में यह शराब की पेटियां लोड कर कर ले जाई जा रही थी उसकी बिल्टी कोविड की किट होने की बनाई गई थी। जिस पर पुलिस अभी जांच कर रही है। पकड़े गए आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि वह नूह से सिरसा के लिए ट्रक लेकर चला था। जहां सिरसा मैं कोई व्यक्ति ट्रक को ले गया और बाद में उसे रांची ले जाने के लिए ट्रक सौंप दिया।

 उसने बताया कि उसके पास किसी सुरेंद्र नाम के व्यक्ति का व्हाट्सएप मैसेज आया था जिसके आधार पर उसे एक चक्कर के ₹10,000 देने की बात कही गई थी इसी लालच में उसने यह कार्य किया है उसने बताया कि सतार व मुस्किन  नाम के व्यक्ति भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के बयान पर तीनों अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़ी गई शराब पंजाब मार्का की है और उसकी कीमत लगभग ₹25 लाख बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।

About sash

Check Also

सीएम की घोषणाओं से असंतुष्ट सरपंचों का 22 मार्च से जंग ए ऐलान

चरखी दादरी। सरपंचो और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share